Vaishno devi yatra | Vaishno devi kaise jaye 2024
Table of Contents [hide]
Vaishno devi yatra | Vaishno devi kaise jaye 2024
Vaishno devi yatra aur Vaishno devi ke bare mein jankari
वैष्णो देवी माँ वैष्णो का दरबार पूरी दुनिया में मशहूर हे यहाँ पे दूर दूर से वैष्णो देवी माता के दर्शन करने भक्त आते हे और अपनी मुरदे पूरी करते हे |यात्रा माँ के नारो "जय माता दी " से चालू होती हे और पूरी यात्रा में माँ के दर्शन पर खत्म होती हे| हर साल यहाँ पे लाखो भक्त अपनी मन की मुरदो को पूरा करने माँ वैष्णो देवी के मंदिर आते हे | माँ के चमत्कार और माँ पर भगतो का विश्वास भगतो को दूर दूर से माँ के दर्शन के लिए बार बार आने का मन करवाता हे
Vaishno devi kaise jaye
Vaishno devi yatra मां वैष्णो दरबार पहुंचने के लिए आपको ट्रेन बस और एरोप्लेन से आप यहां तक पहुंच सकते हैं नीचे हमने आपको बताया है कि आपको किस तरीके से वैष्णो देवी धाम पहुंचना है
By areoplane
अगर आप लोग अरोप्लाने से यात्रा करना चाहते हे तो आपको उसके लिए कटरा के नजदीक जामुन हवाईअडा के आना होगा क्योकि जम्मू हवाईअडा कटरा से 50 किलोमीटर की दुरी पे हे इसलिए आप जामुन हवाईअडा पहुंच के आसानी से वह से बस या टैक्सी कर के कटरा तक आ सकते हो
By train
ट्रेन के साथ साधन है जिससे आप पूरी दुनिया घूम सकते हो कम दाम में ट्रेन से आप आसानी से वैष्णो देवी पहुंच सकते हो वैष्णो देवी पहुंचने के लिए आप ट्रेन से डायरेक्ट ही दिल्ली और दिल्ली से कटरा सकते हो कतरा भी अब एक रेलवे स्टेशन बन चुका है जहां पर ट्रेन रूकती है इसलिए आप दिल्ली से डायरेक्ट ट्रेन पड़कर कट रहा तक आ सकते हो या फिर चंडीगढ़ पठानकोट से भी आपके यहां पर ट्रेन मिल जाएगी जिसके डर जरिए आप कटरा तक आ सकते हो या फिर आपको जम्मू तक ट्रेन का सफर कर सकते हो वहां से भी आपको फिर बसे मिल जाएगी जिसके माध्यम से आप वैष्णो देवी पहुंच सकते हो
By bus
वैष्णो धाम पहुंचने के लिए आपको सभी जगह से बस मिल जाती है आप बस दिल्ली से भी पकड़ सकते हैं या फिर आप चंडीगढ़ पठानकोट जगह से भी बस के थ्रू कटरा पहुंच सकते हैं या फिर जम्मू से भी आप यहां पर बस से कटरा हो सकते हैं आप कहीं से भी आए आपको कटरा उतरना होगा कटरा उतारने के बाद ही आपकी यात्रा चालू होगी
Vaishno devi yatra | वैष्णो देवी जाने का खर्चा
वैष्णो देवी जाने मैं आपको हम बताएंगे कि आपको कितना खर्चा लगेगा वैष्णो देवी धाम अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं और यात्रा करने के बाद अगर आप होटल में रुकते हैं और रुकने के बाद आप वहां पर खाना खा पी के मां के दर्शन करके वापस होते हैं तो समझ जाइए कि आपके करीब चार से 5000 के बीच में खर्चा आ सकता है और अगर यही आप ट्रेन की जगह बस से सफर करते हैं तो थोड़ा सा आपका खर्चा और बढ़ सकता है 5000 से 10000 के बीच में आपका खर्चा जा सकता है
Vaishno devi yatra | वैष्णो देवी में रहने की व्यवस्था
अगर आप वैष्णो देवी जा रहे तो आपको हम बताएंगे कि वहां पर आपको रुकने के लिए कहां पर अच्छी व्यवस्था मिल सकती है और आपको कहां पर रुकना चाहिए दोस्तों वैष्णो देवी धाम में आप कटरा में उतरकर वहीं पर होटल लेकर के रख सकते हैं कटरा में होटल का किराया करीब ₹500 से लेकर 5000 तक लग सकता है लेकिन अगर आप ज्यादा लोग हैं तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप वहां पर कोई ऐसा होटल या धर्मशाला देखें जहां पर आपको डॉरमेट्री मिल जाती है और वह आपको एक व्यक्ति का ₹100 चार्ज करते हैं तो इसी धर्मशाला भी आपको कटरा में मिल जाएगी जहां पर आपको एक व्यक्ति का ₹100 चार्ज लिया जाएगा
वैष्णो देवी से भैरव बाबा भैरव नाथ की चढ़ाई
भैरव बाबा का मंदिर त्रिकुंट पर्वत पे भैरव पर्वत पे सिथित हे लेकिन अगर आपको वैष्णो देवी से सिर्फ भैरव नाथ तक जाना हे तो आपको सिर्फ 3.5 किलोमीटर ही चलना होगा वह से आपको भैरव नाथ के दर्शन के लिए वैष्णो देवी में कुछ न कुछ साधन मिल जायेंगे जिससे आप भैरव नाथ के दर्शन कर सकते हे
Vaishno devi ki kahani in hindi | वैष्णो देवी की कहानी हिंदी में
मां वैष्णो देवी की एक बहुत ही रहस्यमय कहानी है मां वैष्णो देवी और भाई राव बाबा की जोड़ी हुई एक ऐसी कहानी है जो सुनने में भी काफी रोमांचक है और काफी रहस्य उसे भारी पड़ी है कहा जाता है कि काफी समय पहले की बात है एक भैरव बाबा हुआ करता था और उसे भैरव बाबा ने काफी तांडव मचा रखा था वह भगवान को बिल्कुल भी नहीं मानता था और साथ में वह अपने आप को ही भगवान करने की कोशिश करता था और वह मांस मदिरा का सेवन भी करता था लेकिन एक तरह से वह तांत्रिक विद्या को जानने वाला सबसे होनहार ज्ञानी बाबा था
वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर सेवा | vaishno devi me helicopter ka kiraya
अगर आप माँ विष्णु देवी दर्शन करने लिए हेलीकाप्टर की सुविधा लेना चाहते हे तो आपको उसके लिए कटरा से करीब सांझी छत तक जाने के लिए आपको हेलीकाप्टर की सुविधा मिलेगी | माँ वैष्णो देवी दर्शन के लिए बुकिंग होने वाला हेलीकाप्टर का किराया आपको 1,830 रू प्रति व्यक्ति और दोनों तरफ का किराया आपको 3,660 रू लगेगा | हेलीकाप्टर आपको सांझी छत तक ले के जायेगा जिसके दुरी करीब वह से 2.5 किलो तक हे | उसके बाद आपको वह से कुछ दूर पैदल यात्रा करनी होगी हेलीकाप्टर में एक बार में करीब 6 से 7 लोग बैठ सकते हे
Vaishno devi me rukne ki jagah
बहुत सरे लोग आज भी जब विष्णु देवी दर्शन करने जाते हे तो वह पे कुछ लोग सुबह पहुंचते हे तो ऐसे में बहुत सरे लोग होटल में रुकना पसंद नहीं करते और कुछ लोग डायरेक्ट ही चलना चालू कर देते हे लेकिन कुछ लोग विष्णु देवी लेट पहुंचते हे इसलिए वो लोग वह पे रुकना पसंद करते हे | विष्णु देवी में रुकने की बात करें तो आपको यहाँ पे कटरा के समीप बहुत सरे ऐसे होटल मिल जायेंगे जहा पे आप रुक सकते हे | होटल के प्राइस की बात करें तो आपको होटल करीब 500 रु से लेकर 5000 रु तक मिल सकते हे | ये निर्भर करेगा की आप कोनसे सीजन में विष्णु देवी घूमने आ रहे हे |
vaishno devi me ghumne ki jagah | Vaishno devi yatra
वैष्णो देवी में बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर आप घूम सकते हो अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हो तो हम आपको बताएंगे कि आपको वैष्णो देवी में घूमने की कौन-कौन सी खास जगह है जहां आपको जरूर जाना चाहिए वैष्णो देवी में सबसे खास है अर्धकुमारी गुफा जिसे गर्भ जून गुफा भी कहते हैं दूसरा है भूमिका मंदिर भैरव मंदिर पटनी टॉप शिव खोरी
गर्भ जून गुफा
Vaishno devi yatra me गर्भ जून गुफा को अर्धकुमारी भी कहा जाता है यह वह गुफा है जहां पर मां ने अपने 9 महीने गुजरे थे और इस गुफा का बनावट ही ऐसा है जैसे कि एक मां की कोक का होता है इसलिए इसे गर्भ जून गुफा भी कहते हैं
भूमिका मंदिर
Vaishno devi yatra me भूमिका मंदिर मां वैष्णो देवी धाम का एक ऐसा मंदिर है जहां पर मां वैष्णो प्रकट हुई थी और जब मां वैष्णो प्रकट हुई थी तो इसी जगह पर भूमि का मंदिर के नाम से मंदिर बनाया गया था
भैरव मंदिर
Vaishno devi yatra me भैरव मंदिर त्रिकुटा के समीप स्थित है मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु भक्त भैरव बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं कई सालों पहले की यह मान्यता रही है कि अगर भैरव बाबा के दर्शन नहीं कर तो आप की यात्रा अधूरी होती है इसलिए जो भी वैष्णो देवी यात्रा में आता है वह भैरव मंदिर जाकर के भैरव बाबा के भी दर्शन करता है तभी उसकी यात्रा सफल होती है
पठानी टॉप
Vaishno devi yatra me वैष्णो धाम में एक ऐसी जगह भी है जिसे पत्नी टॉप कहते हैं और यह जंगलों से गिरी बड़े-बड़े झारे से गिरी हुई बहुत ही हरी भरी जगह है जहां पर आप आकर मां की शांति प्राप्त कर सकते हैं और यह बहुत ही मन को आपके शांत कर देगी और साथ में यहां पर हरियाली आपको देखने को मिलेगी तो एक बार पटनीटॉप भी घूमने जरूर जाए
vaishno devi me sim network
Vaishno devi yatra में वैष्णो देवी में एक बहुत ही बड़ी समस्या सभी के साथ आती है जो लोग दूसरे राज्य से वैष्णो देवी घूमने आते हैं उन लोगों के वैष्णो देवी में आकर के सिम बंद हो जाते हैं मतलब उन लोगों की सिम में नेटवर्क नहीं मिलता इसीलिए अगर आप भी वैष्णो देवी घूमने जा रहे हैं तो कतरा या फिर जम्मू तरफ से आते समय रास्ते में ही एक सिम जरूर खरीद लें, आपको सिम 200 से लेकर ₹300 तक मिल जाएगी और यह सिम आपको वैष्णो देवी के पास कटरा या फिर जम्मू से आते समय आपको कई जगह ऐसी दुकानों में मिल जाएगी इन सीमा को लेकर के आप अपना काम कर सकते हैं
vaishno devi yatra registration
Vaishno devi yatra में आपको यात्रा शुरू करने से पहले ही आपको अपना एक आईडी कार्ड बनवाना होता है आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपका एक रजिस्ट्रेशन होता है रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी अगर आप ऑनलाइन नहीं करते हैं तो आप कटरा में ही इसका रजिस्ट्रेशन होता है जिसकी आपको कोई भी फीस या पैसे नहीं देना होता है यह आपके लिए फ्री होता है लेकिन जब भी आप रजिस्ट्रेशन करवाने जाए तो रजिस्ट्रेशन करवाने के पहले आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड लेकर जरूर जाना चाहिए और साथ में जो मेंबर भी वैष्णो देवी की यात्रा में जा रहे हैं उन सभी को आपके साथ में लेकर जाना होगा उन सभी के लिए आपको एक आईडी कार्ड बनवाना होगा इस आईडी कार्ड के आधार पर आपको मां वैष्णो देवी के दर्शन करवाए जाएंगे
FAQ
- Vaishno devi yatra में vaishno devi me konsi mata hai
वैष्णो देवी मां दुर्गा माता का रूप है
- Vaishno devi yatra में vaishno devi me kitni sidhi hai
लगभग 3200 सीडीओ के करीब सीढ़ियां मिलती है
- Vaishno devi yatra में vaishno devi me snowfall time
वैष्णो देवी में स्नोफॉल का टाइमिंग दिसंबर के करीब होता है
- Vaishno devi yatra में vaishno devi me barf kab padegi
नवंबर और अप्रैल के महीने के करीब आपको बर्फ देखने को मिल सकती है
- Vaishno devi yatra में vaishno devi me helicopter ka kiraya
हेलीकॉप्टर का किराया करीब 1830 एक व्यक्ति का जाने का और आने जाने का 3660 रुपीस है
- Vaishno devi yatra में vaishno devi me hotel
वैष्णो देवी में होटल आपको कटरा के करीब मिल जाते हैं
- Vaishno devi yatra में katra se vaishno devi ki duri
कटरा से वैष्णो देवी की दूरी 18 किलोमीटर की है
Post a Comment