Header Ads

ads header

Pachmarhi Nagdwar yatra 2024 से जुडी जानकारी | कैसे जाये

Pachmarhi Nagdwar yatra 2024 से जुडी जानकारी | कैसे जाये  

आज हम आपको Pachmarhi Nagdwar yatra के बारे में पूरी जानकारी देंगे की आप यहाँ तक कैसे पहुंच सकते हे आपको यहाँ Pachmarhi Nagdwar yatra में खाने की क्या क्या सुविधा मिल सकती हे Pachmarhi Nagdwar yatra में आपको रुकने की क्या वयवस्था मिलेगी अगर आप इस Pachmarhi Nagdwar yatra २०२४ में नागद्वार मेले में घूमने या दर्शन के लिए आ रहे हे तो आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए साथ में आपको इस यात्रा में चढाई में कितना वक़्त लगेगा और इस यात्रा में आपको क्या क्या देखने को मिलेगा और Pachmarhi Nagdwar yatra कब चालू होगी इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पोस्ट में मिल जाएगी 

Nagdwar kaha pe hai : 

Pachmarhi Nagdwar yatra 2024

Pachmarhi Nagdwar yatra 2024 | से जुडी जानकारी | कैसे जाये | खर्चा | वयवस्था | चढाई का समाये और भी बहुत कुछ जानकारिया 

नागद्वार पचमढ़ी की सतपुड़ा की वादियों में  स्थित हे | नागद्वार की गुफा पुरे साल में सिर्फ एक बार ही दर्शन के लिए खोली जाती हे ये नागद्वार पचमढ़ी के घने जंगलो में हे जहा पे आपको 12 किलोमीटर का रास्ता पेडल चल के आपको गुफा तक जाना  होता हे | बहुत से लोगो का कहना हे की नागद्वार की चढाई 7 पहाड़ियों से हो कर पूरी होती हे 

Nagdwar me kya hai : 

Pachmarhi Nagdwar yatra

नागद्वार में आपको भगवन नाग की गुफा के दर्शन होंगे जो १०० साल से भी  पुरानी हे  यहाँ पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तरफ के भक्तो की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हे | 

Pachmarhi Nagdwar Yatra के दौरान हमें निचे दी गई जगहों से गुजरना होता हे :


Pachmarhi Nagdwar yatra map

नागद्वार पचमढ़ी तक जाने का रास्ता धूपगढ़ की तरफ से होते हुए गुजरता हे | जिस रस्ते में धूपगढ़ हे उसी रस्ते के बगल से एक कच्चा रास्ता चालू  होता हे जो आपको नागद्वार तक ले कर जायेगा | जैसे जैसे आप उस कच्चे रस्ते पे आगे बडोगे तो आपको आपको उसी रस्ते में दो रस्ते नजर आएंगे जिसमे से आपको प्रथम द्वार वाले रस्ते से जाना हे जो आपको लेफ्ट बाएं और मिलेगा , प्रथम द्वार से नागद्वार काफी समीप हे | जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपको सबसे पहले प्रथम द्वारा जहा पे आपको नागद्वार मंदिर में नाग भगवन के दर्शन होंगे और उसके बाद आपको पश्चिम द्वार , चित्र साला ,स्वर्गद्वार से होते हुए भजिया से गुजरते हुए आप अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे 

  • Nagdwar 
  • Kajri gao
  • Pratham dwar ... padamses
  • Paschim dwar: 
  • Swarg dwar 
  • Chintamadi
  • Chitrasala mata mandir
  • Bhajiyapur

Pachmarhi Nagdwar Yatra mele ke bare me jankari





पचमढ़ी नागद्वार का मेला पुरे साल में एक बार भरता हे ये मेला आपको नागपंचमी के दिन से २ सप्तह पहले ही प्रारम्भ होता हे जहा पे बहुत सरे श्रद्धालुओ की भीड़ दर्शन को आती हे 

Pachmarhi Nagdwar Yatra मेले में मानत के धागे का राज :

जैसे जैसे आप नागद्वारी मेले यात्रा में आगे चलेंगे तो आपको कुछ दुरी पे कुछ लोग कच्चे धागे से पहाड़ो को बांधते हुए चलते नजर आएंगे , देखा जाये तो ये लोग धागा इसलिए बांधते हे क्योकि जिनकी शादी नहीं होती या फिर कुछ समस्या होती हे तो एक तरह से ये मानत का काम करते हे इन धागो को एक चोर से बंदना चालू किया जाता हे तो ये धागा पूरी पहाड़ियों ने निचे तक लोग बांधते हुए जाते हे | धागो का ये नजारा देखने लायक होता हे | निचे तस्वीर में देख सकते हे की किस तरह से नागद्वारी पचमढ़ी में मानत का धागा बंधा जाता हे 

Pachmarhi Nagdwar Yatra kaise jaye | नागद्वार तक कैसे पहुंचे 

नागद्वार मेले में जाने के लिए आपको सबसे पहले पचमढ़ी पहुंचना होगा  उसके बाद आपको नागद्वार तक जाने के लिए जिप्सी मिल जाएगी  जिसका किराया आपको करीब ५० से १०० रूपये लग सकता हे | इसके अलावा पचमढ़ी से नागद्वार की दुरी करीब 7 किलोमीटर हे जहा तक आप जिप्सी की मदद से पहुंच सकते हे |

पचमढ़ी कैसे पहुंचे : 

पचमढ़ी तक  पहुंचना बहुत ही आसान हे आप ट्रैन बस के मध्य से यहाँ तक पहुंच सकते हे आपको बता दे की पचमढ़ी एक हिल स्टेशन हे इसलिए यहाँ पे पचमढ़ी का खुद का कोई भी रैलवेस्टेशन नहीं हे इसलिए आपको पचमढ़ी के समीप पिपरिया रैलवेस्टेशन तक आना होगा, वह से फिर आप रेंट पे कार बुक कर के या फिर बस के माध्यम से पचमढ़ी तक पहुंच सकते हे  इसके अलावा जो लोग महारास्ट्र तरफ से आ रहे हे वो लोग नागपुर रेलवे स्टेशन में उतर के वह से बस के जरिये पचमढ़ी तक पहुंच सकते हे 

पिपरिया रेलवे स्टेशन से पचमढ़ी की दुरी : 54 किलोमीटर 
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश रेलवे स्टेशन से पचमढ़ी की दुरी : 137  किलोमीटर 
नागपुर महाराष्ट्र रेलवे स्टेशन से पचमढ़ी की दुरी : 259  किलोमीटर 
पचमढ़ी से नागद्वार की दुरी : 8 किलोमीटर 

Pachmarhi Nagdwar Yatra chadai me kya kya milta he 






नागद्वार यात्रा में आपको पेडल ही तय करना होगा क्योकि इस यात्रा में आपको कोई भी खाचर पिंटू या घोड़े की सवारी या फिर रोप से जाने जैसी कोई भी सवारी नहीं होती हे आपको ये यात्रा पैदल ही करना होता हे इस यात्रा में आपको पालकी की सुविधा मिल जाती हे लेकिन उसका आपसे काफी दाम लिया जाता हे और ये हर वक़्त नहीं मिलती हे इसलिए आप इस यात्रा में जब भी आये जब आप इस यात्रा को पैदल कर सके 



Pachmarhi Nagdwar Yatra me network nahi he

 पचमढ़ी का नागद्वार काफी निचे पताल में हे जाया पे काफी घाना जंगल हे इसलिए यहाँ तक मोबाइल के नेटवर्क ठीक तरीके से नहीं मिलते हे और जैसे जैसे आप नागद्वार मंदिर के समीप जाते जायेंगे आपके मोबाइल में नेटवर्क ख़तम हो जायेगा | कुछ लोगो का कहना हे की इस जगह पे bsnl का नेटवर्क मिल जाता हे लेकिन वो भी कहा तक मिलेगा कुछ पाका नहीं हे 

Kin logo ko is yatra me jana chahiye

पचमढ़ी नागद्वार की यात्रा हर किसी  के लिए हे इस यात्रा में हर इंसान जा सकता हे इसके लिए आपको कोई अलग से मेडिकल करवाना नहीं होता हे लेकिन इस यात्रा में जाने से उन लोगो को बचना चाहिए |  जो बच्चे हे या जिनकी उम्र 60 के ऊपर हो और उन लोगो को भी यात्रा में जाने से बचना चाहिए जिनको कोई बीमारी हो जैसे बी पी की समस्या या फिर कोई गंभीर बीमारी 



Pachmarhi Nagdwar Yatra में होने वाली कुछ परेशानिया 

नागद्वार की यात्रा में अगर आप जा रहे हे तो आपको वह पे कुछ कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता हे जैसे की आपको यहाँ पे बारिश  देखने को मिल सकती हे , रस्ते बहतु ही ख़राब से हे यहाँ पे आपको लोहे की सिडिया बनाई गई हे चढाई चढ़ने के लिए | इसके अलावा आपको मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लम भी देखने को मिल सकती हे जैसे जैसे आप निचे की तरह और नागद्वारी मंदिर के समीप पहुंचेंगे आपका मोबाइल नेटवर्क बंद होता जायेगा 

नागद्वार पचमढ़ी यात्रा में क्या क्या ले के साथ में जाये और क्या क्या नहीं :

नागद्वार यात्रा वैसे तो थोड़ी कठिन हे लेकिन भोले बाबा के भक्तो के लिए ये रास्ता बहुत आसान हे अगर आप नागद्वार यात्रा और नागद्वार मेले पचमढ़ी में शामिल होते हे तो आपको अपने साथ किसी भी तरह के बजनदार बेग को साथ में ले के नहीं जाना चाहिए क्योकि अगर आप जितना बजनिये सामान ले कर जायेंगे आपको उतना ही चढाई चढ़ने में दिकत होगी | इसलिये सिर्फ जरुरत का सामान ही साथ में ले के चले निचे हमने आपको कुछ जरुरत का सामान बताये हे जो आपको नागद्वार में जरूर ले के जाना चाहिए | 

१. मेडिसिन : आपको अपने  कुछ  मेडिसिन जरूर रख के चलना चाहिए जैसे की सिरदर्द , बदन दर्द या फिर घुटना दर्द जैसी कुछ दवाये और साथ में आपको क्योकि आपको रस्ते में कोई भी मेडिसिन की सुविधा नहीं मिलेगी मेला चालू होने से शुरू में बस आपको मेडिकल कैंप मिलता हे | 

२. पानी की बोतल : वैसे तो आपको मेले में पिने के पानी की कोई कमी देखने को  नहीं मिलती हे लेकिन फिर आप अपने साथ एक पानी की बोतल जरूर ले के चले क्योकि चढाई चढ़ते में आपको बार बार प्यास लग सकती हे |

३. खाने के लिए कुछ सामान :
नागद्वार पचमढ़ी में आपको जगह जगह भंडारे देखने को मिलेंगे लेकिन फिर आप इस यात्रा में कुछ छोटा मोटा खाने का सामान जरूर साथ में ले के चले जैसे की बिस्किट , चॉकलेट ,चिप्स मग्गी जैसे कुछ खाने के सामान अपने साथ जरूर रखे 

४. टॉर्च साथ में रखे : नागद्वार पचमढ़ी की यात्रा करते करते कुछ लोगो को कभी कभी २ दिन भी लग जाते हे , तो कुछ लोगो को १ दिन लेकिन ये सफर जब रात का हो जाता हे तो ऐसे में रात में आपको चलने में दिकत हो सकती हे इसलिए इस सफर में एक छोटा सा टॉर्च जरूर साथ में ले के चले | 

५. बरसाती साथ में रखे : 
नागद्वार पचमढ़ी की यात्रा नागपंचमी के समाये जुलाई अगस्त में चालू होती हे और ये महीना बारिश के मौसम का होता हे ऐसे में यहाँ पे आपको बारिश का सामना करना पढ़ सकता हे इसिलए अपने साथ बरसाती या छाता ले के चले 

                       

नागद्वार के अलावा  पचमढ़ी में कहा कहा पे घूम सकते हे 

नागद्वार के अलावा आप पचमढ़ी में कुछ और भी स्थल हे जहा पे घूमने और दर्शन करने जा सकते हे जैसे  जटासंकर , बीफॉल , अप्सरा बिहार , चम्पक लेक , चर्च , धूपगढ़ , रीछगढ़ , चौरागढ़ बेगम पैलेस , म्यूजियम  और भी कुछ स्थान हे जहा पे आप पचमढ़ी में घूमने जा सकते हे आपको यहाँ पे एक कुछ बाते याद रखना हे की धूपगढ़ नागद्वारी यात्रा के दौरान बंद रहता हे और भी कुछ स्थान हे जो इस समाये बंद कर दिए जाते हे , तो अगर आप घूमने जाये तो पहले एक बार ये पता कर ले की कोनसी जगह इस वक़्त बंद हे , और इनम से कुछ जगहों पे जाना निशुल्क हे तो कुछ जगहों पे जाने के लिए आपको पहले टिकट कटवानी होगी जिसमे आपको टिकट के साथ एक गाइड भी लेना होगा जो आपको पूरा पचमढ़ी घुमनायेगे 

नागद्वार में ऑनलाइन पेमेंट के भरोशे न रहे :

नागद्वार में नेटवर्क न मिलने के कारण आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में दिकत हो सकती हे इसलिए आपको अपने साथ कुछ केस जरूर ले कर चलना चाहिए क्योकि वह पे आपको ज्यादार लोग केस पेमेंट में ही कोई सामान देंगे 

Pachmarhi Nagdwar Yatra नागद्वारी पचमढ़ी में खाने की वयवस्था :

नागद्वार में जब आप जाते हे तो आपको आपको रस्ते में बहुत जगह जगह पे भंडारे देखने को मिल जाते हे , इसलिए आपको  नागद्वार मेले में खाने को ले के कोई भी  समस्या नहीं होती हे | अगर आप भंडारे में खाना खाना नहीं भी चाहते हे तो भी आप पचमढ़ी में काफी सरे होटल हे जो आपको ६० रुपए प्लेट खाना देते हे और उससे भी अच्छे रेस्टुरेंट हे जहा पे आप भरपेट भोजन कर सकते हे 


नागद्वार पचमढ़ी में जब आप नागद्वार मंदिर पहुंचते हे तो आपको वह पे गुफा में कुछ निचे दी गई तस्वीर की तरह दर्शन होते हे 




Conclusion :

हमारे ब्लॉग में आपको नागद्वारी के बारे में बताया हे जिसमे आपको हमने ये बताया हे की आप कैसे पचमढ़ी नागद्वार तक आप कैसे पहुंच सकते हे पचमढ़ी में घूमने की जगह कौन कौन सी हे , नागद्वारी यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी हे और बताया हे की नागद्वार की यात्रा में आपको किस किस सामना को ले के जाना चाहिए नागद्वार में आपको क्या क्या देखने को मिलेगा मंदिर तक कैसे पहुंच सकते हे और भी बहुत कुछ 

FAQ:

1. नागद्वार पचमढ़ी की चढाई में कितने दिन लगते है ?
नागद्वार पचमढ़ी की चढाई निर्भर करती हे की आप में चलने की कितनी छमता हे वैसे तो अगर आप लगातार चलेंगे तो आपको १ दिन लग सकता हे और अगर रुक रुक  के चलनेगे तो हो सकता हे की आपकी ये यात्रा २ दिन में पूरी हो 

2.नागद्वारी की चढाई कितने  किलोमीटर हे ?
नागद्वारी की चढाई पूरी १२ किलोमीटर की पैदल यात्रा हे 

3.  नागद्वार में साप देखने को मिलते हे क्या ?
नागद्वार यात्रा में अब उस तरह से साप देखने को नहीं मिलते हे जैसे पहले मिला करते थे अब यहाँ पे बहुत कम हो गया हे साप का देखना 

4. पचमढ़ी नागद्वार का मेला 2024  कब से चालू होगा ?
पचमढ़ी नागद्वार का मेला नागपंचमी के १ सप्तहा पहल भरना चालू हो जाता हे इस बार यात्रा की तारिक हे ०१ से १० अगस्त तक 

5.नागद्वार कहा पे हे ?
नागद्वार पचमढ़ी में स्थित हे पचमढ़ी से नागद्वार की दुरी करीब ७ से ८ किलोमीटर की हे 



कोई टिप्पणी नहीं