Chhindwara me ghumne ki jagah | छिंदवाड़ा में घूमने की जगहा
Chhindwara me ghumne ki jagah | छिंदवाड़ा में घूमने की जगहा
Chhindwara me ghumne ki jagah ke bare me jankari | मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा एक बहुत ही शांति प्रिय जगह हे यहाँ पे आपको घूमने लिए बहुत सी ऐसी जगह हे जहा पे आप जा के अपने मन को शांत कर रहे हे और इस दुनिया से अपने आप को अलग कर सकते हे , आज हम आपको छिंदवाड़ा के ऐसे बहुत सरे खास जगहों के बारे में बताएँगे जहा पे आपको घूमने जरूर जाना चाहिए। आप भी छिंदवाड़ा पहुंचे हे और सोच रहे की कहा घूमने जाये और कैसे जाये तो हम आपकी ये दुविधा आज दूर कर देंगे. निचे आपको बहुत सारी जानकारिया मिलेगी |
पूरा छिंदवाड़ा घूमने के लिए हमने निचे तीन रस्ते बाट दिए हे jisse apko pata chalega ki Chhindwara me ghumne ki jagah kaha kaha pe hai.
1. Chhindwara to Nagpur road ghumne ki jagah
2. Chhindwara to parasia piparia raod ghumne ki jagah
3. Chhindwara to Jabalpur raod ghumne ki jagah
सबसे पहले हम चलते हे छिंदवाड़ा से नागपुर रोड की तरह
Chhindwara to Nagpur Road me ghumne ki jagah
छिंदवाड़ा से नागपुर रोड जाने लिए आप मानसरोबर बसस्टैंड से ऑटो कर सकते हे या फिर आपको वह से नागपुर बस भी मिल जाएगी , लेकिन अगर आपके पास खुद की गाड़ी हे तो छिंदवाड़ा से नागपुर रोड का सफर आपके लिए काफी रोमांचक हो सकता हे.
1. Chhindwara Bharta dev
छिंदवाड़ा से नागपुर रोड में जब आप घूमने के लिए निकलेंगे तो सबसे पहले आपको रस्ते में मिलेगा भारतदेव
Bhartadev | Location : chhindwara | Distance : 3km
Chhindwara me ghumne ki jagah me Chhindwara ka bhartadev dekhne layak jagah hai. छिंदवाड़ा भारतदेव में आपको बहुत ही विशालकाय पत्थर देखने को मिलेंगे और यहाँ पे आपको वाटर सप्लाई प्लांट भी देखने को मिलेगा। भारतदेव की सबसे खास बात ये हे की यहाँ के इतने बड़े बड़े विषकाये पत्थर ऐसे रखे हुए हे जैसे इनको किसी ने यहाँ पे रखा हो. लेकिन देखा जाये तो ये सभी पत्थर यहाँ पे कई करोड़ो साल से ऐसी ही हे। और सबसे खास बात जो इस जगह को और भी खास बनती हे वो हे यहाँ का भगवन हनुमान जी का पत्थर जो एक नोक पे कई करोड़ सालो से टिका हुआ हे जो देखने में अपने में ही एक आश्चर्य जैसा लगता हे | छिंदवाड़ा से भारतदेव की दुरी करीब 3 से ४ किलोमीटर हे | यहाँ पे नए साल में अक्सर आपको भीड़ देखने को मिलेगी
2. Chhindwara Simaria Hanuman mandir
Place simaria | Distance : 17 km | Location : chhindwara
जैसे जैसे आप छिंदवाड़ा से नागपुर रोड की तरफ निकलते हे तो रस्ते में आपको एक बहुत विशाल कए हनुमान जी देखने को मिलेंगे जिनको सिमरिया के हनुमान जी कहा जाता हे, भगवन श्री हनुमान जी के दर्शन कर के आप अपने आगे के सफर को कर सकते हे , सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचने के लिए आपको छिंदवाड़ा से 17 किलोमीटर का रास्ता तये करना होगा। यहाँ पे हनुमान जी की 101 फ़ीट की हनुमान जी की विशाल कए मूर्ति के दर्शन करने को मिलेंगे और यहाँ पे हनुमान जी की खड़ी हुए प्रतिमा देखने को मिलेगी. Agar aap chhindwara me ghumne ki jagah khoj rahe he to ek baar chhindwara ke simaria hanuman mandir bhi jarur jaye.
3. Kukdi khapa waterfall
Place : Kukdi khapa | Distance : 30.2 km | Location : Chhindwara
Chhindwara me ghumne ki jagah me kukdi khapa waterfall dekhne laya kjagah hai छिंदवाड़ा से नागपुर रोड में स्थित कुकड़ी खपा वाटरफाल आपको छिंदवाड़ा से करीब 30 किलोमीटर पड़ेगा | छिंदवाड़ा में एक ऐसी जगह भी हे जहा पे आपको वाटरफाल देखने को मिलेगा और ये विशाल कए पानी का झरना आपके मन को मोह लेगा | इस जगह का नाम कुकड़ी खपा हे | आपको कुछ बातो का यहाँ पे विशेष रूप से ध्यान रखना होगा छिंदवाड़ा का वाटरफाल कुकड़ीखापा गर्मियों में सुख जाता हे और यहाँ पे आपको झरना देखने को न मिले इसलिए आप ठंडी और बारिश के मौसम में यहाँ पे आ सकते हे यहाँ पे आपको जो वॉटरफॉल देखने को मिलेगा वो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा
4. Devghar kila chhindwara
Place : Mohkhed | Distance : 44 km | Location : chhindwara
Agar aap Chhindwara me ghumne ki jagah khoj rahe he to devghar kila apko kafi pasand ayega. देवगढ़ किला छिंदवाड़ा का एकमात्र ऐसा किला जो कई सालो पुराना हे देवगढ़ किला राजा महाराजा का किला हुआ करता था | कहा जाता हे की देवगढ़ किला छिंदवाड़ा में उस समाये राजाओ ने एक ऐसी सुरंग बनाई थी जो सीधा नागपुर की तरफ जाती थी | देवगढ़ किला उची पहाड़ी में बनाया गया था इस किले के चारो तरफ बड़े बड़े पथोरो की दिवार बनाई गई हे जो हमलावरों से बचने के लिए बनाई गई थी | इस किले में जाने के ४ रस्ते हे जो सीधा किले की और जाते हे , ये किला भी मशहूर हे क्योकि यहाँ पे बहुत सारी बाबड़ी हे जहा पे आज भी एक ऐसी रहस्मय बाबड़ी हे जहा पे आज भी पानी हे और सोचने वाली बात ये हे की इस बाबड़ी में पानी रहस्मय तरह से पानी आता हे क्योकि ये किला पहाड़ियों के पूरा बना हे जाना पे आसपास कही पे भी पानी का कोई नामोनिशान नहीं हे लेकिन फिर भी इस बाबड़ी में आज भी पानी हे और ये पानी पिने लायक हे और काफी स्वक्छ हे इसे लोग बिमारिओ में इस्तेमाल करते हे और आपको यहाँ पे राजा का खजाना रखने का रूम दिखेगा और यहाँ के हाथी दूर दूर तक कोई मशहूर थे बहुत सरे लोग हाथी खरीदने यही आया करते थे
5. Jamsavali hanuman mandir
Distance : 70 km | Location : chhindwara
Yaha pe apko ek chamatkari hanuman ji ka mandir dekhne ko milega Chhindwara me ghumne ki jagaho me aap Jamsavli hanuman mandir bhi jaa sakte hai. जाम सांवरी हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा से 70 किलोमीटर की दूरी पर है जाम साबरी में आपको हनुमान जी की लेटी हुई मूर्ति दिखाई देगी जो चमत्कारी हनुमान मंदिर है यहां पर बहुत सारे भूत भी भगाए जाते हैं जाम साबरी की हनुमान जी जमीन के अंदर से प्रकट हुए हैं और यह बहुत ही चमत्कारी मंदिर है जहां पर बहुत सारे भक्त दूर-दूर से भगवान के दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं इस मंदिर पर आपको सुबह शाम आरती देखने को मिलेगी और जिन लोगों को भूत प्रेत चढ़ जाते हैं वह भी इस मंदिर में आकर उतर जाते हैं इस मंदिर में एक भगवान के नाभि के पास में एक चमत्कारी पानी है जो इकट्ठा होता रहता है उसे पानी को पीकर लोग रोग से निरोग जाता हनुमान जयंती के समय यहां पर आपको काफी मात्रा में भीड़ देखने को मिलेगी और यहां पर बहुत सारे भंडारे भी किए जाते हैं जाम सबरी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है🚌
Chhindwara to Parasia /Piparia Road🚙🚙
ऊपर हमने आपको जो भी बताएं वह सभी छिंदवाड़ा से नागपुर रोड जाते समय रास्ते में पढ़ने वाले खास chhindwara me ghumne ki jagah में से एक थे अब हम चलेंगे छिंदवाड़ा से परासिया पिपरिया रोड में जहां पर भी दोस्तों आपको बहुत सारे ऐसे सपोर्ट पॉइंट मिलेंगे घूमने के लिए जो आपका मन जीत लेंगे और आपको यादगार पलों में से एक यादगार पल बना देंगे
6. Jilheri Ghat chhindwara
Distance : 52km | Location : Chhindwara
Chhindwara me ghumne ki jagah me Jilhari ghat dekhne layak jagah hai. आपके यहां पर बहुत ही प्यारा सा बहता हुआ पानी दिखाई देगा और साथ में एक झील दिखाई देगी या आसपास पूरा जंगलों से गिरा हुआ पहाड़ी इलाकों में से एक है यहां पर भी बहुत सारे लोग घूमने फिरने आते हैं यह जगह भी छिंदवाड़ा में घूमने लायक जगह में से एक है यहां भी अक्सर आपको नए साल में या फिर किसी त्योहार में अक्सर आपके यहां पर भीड़ दिखाई मिलेगी और यह जगह भी घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है गिलहरी घाट छिंदवाड़ा से 52 किलोमीटर की दूरी पर है
7. Devrani dai waterfall chhindwara
Place Pagara | Distance : 44 km | Location : chhindwara
Chhindwara me ghumne ki jagah me Devrani dai waterfall dekhne layak jagah hai. देवरानी dai छिंदवाड़ा का एक बहुत ही खूबसूरत झील वाला waterfall है यहां पर आपको अक्सर बहुत सारे सैलानी घूमते हुए नजर आएंगे देवरानी दी छिंदवाड़ा से 44 किलोमीटर की दूरी पर है देवरानी दी मैं आपको माता का मंदिर दिखाई देगा और साथ में एक बहुत ही प्यारी सुंदर सी झील भी यहां पर अक्सर दिसंबर के पहले यहां पर मनी भर्ती है जहां पर गांव वाले इस मेले में आपको घूमते हुए नजर आएंगे यह गांव का बहुत ही प्रसिद्ध मेला होता है जहां पर देवरानी दी की पूजा करके इस झरने में लोग पूजा करते हैं और इस झरने की खूबसूरती देखकर के आप बहुत ही खुश हो जाएंगे
8. Ankawadi River
Place parasia | Distance : 30km | Location : chhindwara
Chhindwara me ghumne ki jagah me ek amkawai ka jungle hai jaha pe अँकवाड़ी जंगलों में बहती हुई नदी अक्सर सैलानियों के लिए एक टूरिज्म प्लेस बन जाती है यह जगह आपको छिंदवाड़ा से परासिया होते हुए और परासिया के आगे अँकवाड़ी के जंगलों में बहती हुई नदी दिखाई देगी यह नदी आपको रोड के समीप ही दिखाई दे जाएगी इस नदी को देखने के लिए बहुत सारे लोग रुक जाते हैं और यह नदी इतनी खूबसूरत है कि आपका मन खुश हो जाएगा इस नदी तक पहुंचाने के लिए आपके करीब 30 किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा जो छिंदवाड़ा से परासिया होते हुए जाता है
9. Patalkot chhindwara
Place Tamia | Distance : 78 km | Location : Tamia (chhindwara)
पातालकोट छिंदवाड़ा अपनी खूबसूरती और जड़ी बूटियां के लिए जाने जाना वाला पातालकोट एक बहुत ही खूबसूरत जगह है Ye jagha bhi Chhindwara me ghumne ki jagah me sabse khas hai. यहां पहुंचने के लिए आपको छिंदवाड़ा से परासिया और फिर परासिया से तामिया की ओर जाना होगा तामिया में आपको पातालकोट नजर आएगा छिंदवाड़ा से पातालकोट की दूरी 78 किलोमीटर की है यहां पर आपको एक बहुत गहरी खाई देखने को मिलेगी और उसे खाई के नीचे में बहुत सारे गांव वाले और आदिवासी लोग रहते हैं जो आपको उतनी ऊंचाई से एकदम छोटे-छोटे से जीव जैसे नजर आएंगे इसीलिए यहां पर अक्सर दूर-दूर से सैलानी आते हैं और दूरबीन से यहां का नजारा देखते हैं साथ में यह जगह जड़ी बूटियां के लिए भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है यहां की जड़ी बूटी दूर-दूर विदेश तक जाती है इस पहाड़ी इलाके में जो जड़ी बूटियां मिलती है वह पूरे दुनिया में कहीं नहीं मिलती है इसलिए पातालकोट एक अद्भुत जगह में से एक माना जाता है और औषधीय का केंद्र माना जाता है और यह बहुत खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ इलाका भी है
10. Tamia hill station
Place Tamia Distance : 55 km Location : Tamia chhindwara
दोस्ताना की बात करें तोता मियां आपको झगड़ा से परासिया आते समय पर आशिकी कुछ दूरी पर आ को तान्या मिलेगा खेरवाड़ा सता मियां की दूरी 50 किलोमीटर और तानिया में ही खुद एक अपना ही लिस्ट सनेडो आर यू से गिरा हुआ यहां पर आकर के आपको पारियों की अद्भुत नज़ारे देखने को मिलेंगे और यहां पर इतनी सुंदर पहाड़िया है जिसे देखकर आप काफी खुश हो जाएंगे तो अगर आप घूमने जा रहे हैं छिंदवाड़ा में घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं तो एक बार तामिया हिल स्टेशन
11. Chote mahadev and waterfall tamia
Place Tamia Distance : 55km Location : chhindwara
तामिया का छोटा महादेव भगवान भोलेनाथ को समर्पित है जब आप छिंदवाड़ा से परासिया की ओर निकलेंगे तो करीब आधा से 1 घंटे का रास्ता तामिया का है और तामिया में ही छोटे महादेव का बसेरा है jo chhindwara me ghumne ki jagah me sabse khas jagah hai Chota mahadev. छोटे महादेव जाने के लिए आपको पैदल यात्रा करनी होगी आपको तामिया तक गाड़ी मिल जाएगी गाड़ी से जाने के बाद वहां से आपको नीचे मार्क की ओर बढ़ना होगा और वहां पर आपके करीब 5 से 6 किलोमीटर नीचे जाने के बाद आपको भगवान भोलेनाथ के दर्शन होंगे यहां पर बहुत खूबसूरत पहाड़ियां भी आपको देखने को मिलेगी और नीचे जाने के बाद ऊपर से गिरता हुआ झरना आपका दिल मो लगा यहां पर एक बहुत प्यारा सा वॉटरफॉल भी है और नीचे आपको भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी होंगे
12.Sapthdhara Waterfall chhindwara
Place piparia Distance : 57 km Location : chhindwara
छिंदवाड़ा से करीब 57 किलोमीटर की दूरी पर सतपुड़ा वॉटरफॉल है यह पिपरिया मार्ग पर पड़ता है यह एक बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है यहां पर अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं और इस झरने को देखने के लिए आपको यहां पर कुछ टिकट कटवाना होगा अगर आप फोर व्हीलर से आते हैं तो उसका चार्ज आपको देना होगा या फिर अगर आप टू व्हीलर से भी आते हैं तो आपको उसका भी अलग चार्ज देना होगा एक बार टिकट कटवाने के बाद आप कच्चे रास्ते से अंदर की ओर जा सकते हैं जैसे ही आप अंदर जाएंगे तो अंदर आपको एक बहुत विशालकाय आइलैंड जैसा बना हुआ महाद्वीप जैसा बना हुआ वह स्थान दिन नजर आएगा जहां पर आपको बेहतर हुआ पानी और साथ में छोटे-छोटे झरने दिखाई देंगे जो आपके दिल को मोह लेंगे और यहां पर बहुत ही आपको शांति देखने को मिलेगी
13. Anhoni sanhoni
Place piparia Distance : 114 km Location : chhindwara
Chhindwara me ek aisi jagha bhi he jo Chhindwara me ghumne ki jagah me sabse jyada khas aur hat ke hai Jise anhone sanhoni ke naam se jana jata hai. दोस्तों छिंदवाड़ा से पिपरिया मार्ग पर जाने के बाद आपको एक ऐसी जगह भी मिलती है जहां पर गर्म पानी का कुंड देखने को मिलता है यहां पर आपको हर साल गर्म पानी देखने को मिलेगा यहां पर एक बहुत बड़ा कुंड है जहां से जमीन से ही गर्म पानी बाहर निकलता है और यह बहुत ही आश्चर्यजनक लगता है देखने में यह गर्म पानी लोग बीमारियों में भी इस्तेमाल करते हैं और इस गर्म पानी से लोग नहाते भी हैं जब ठंड आती है तो यहां पर आपको अक्सर भीड़ दिखाई देगी और खासकर मकर संक्रांति के समय आपको अक्सर यहां पर बहुत अधिक मात्रा में भीड़ देखने को मिलेगी यहां के पानी को बहुत सारे लोग अपनी त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं कहा जाता है कि इस जमीन के नीचे काफी सारा गंधक है जिसके कारण यहां पर गर्म पानी निकलता है यहां पर आपको माता ज्वाला की मूर्ति भी दिखाई देगी जहां पर लोग पूजा अर्चना करते हैं
14. Pachmarhi
Place pachmari Distance : 137 km Location : Pachmari
दोस्तों अब आती है बात पचमढ़ी की छिंदवाड़ा से करीब 137 किलोमीटर की दूरी पर पचमढ़ी है यहां पर पिपरिया होते हुए भी आप यहां पहुंच सकते हैं छिंदवाड़ा से यह करीब 137 किलोमीटर की दूरी पर है पचमढ़ी पर आपको बहुत सारे पहाड़ियां देखने को मिलेगी और यहां पर वॉटरफॉल है और भी बहुत सारे से घूमने के स्पॉट पॉइंट है जहां पर आप घूम सकते हो अगर आप पचमढ़ी टूर पर जा रहे हो छिंदवाड़ा से तो करीब आपको 2 से 3 दिन पचमढ़ी में देना होगा क्योंकि पचमढ़ी एक अलग इलाका है एक अलग शहर है जहां पर आपको बहुत सारी चीज घूमने को मिलेगी लेकिन छिंदवाड़ा से भी कई लोग यहां जाते हैं घूमने यहां पर आपको बड़ा महादेव चौरागढ़ नागद्वारी रिचगढ़ गुप्त महादेव धूपगढ़ जैसे बहुत सारे ऐसे स्पॉट पॉइंट आपको घूमने को मिलेंगे अगर आप पचमढ़ी घूमने जा रहे हैं तो आपको करीब तीन से चार दिन का समय अलग से निकलना होगा | Niche apko pachmarhi me ghumne ki jagah ke bare me jankari di hai video me click kar ke aap dekh sakte hai.
15. Meuseam
Place chhindwara Distance : 3 km Location : chhindwara
Chhindwara me ghumne ki jagaho me chhindwara ka museum bhut khas hai. छिंदवाड़ा में करीब बस स्टैंड से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर छिंदवाड़ा म्यूजियम है अगर आप छिंदवाड़ा आए हैं तो छिंदवाड़ा म्यूजियम जरूर देखें यहां पर आपको बहुत सारे आदिवासियों के चीज देखने को मिलेगी और स्टैचू देखने को मिलेंगे
🚌Chhindwara to Seoni Road🚙🚙
17. Rameshwaram chhindwara
Place chhindwara Distance : 20 km Location : chhindwara
भगवान भोलेनाथ का स्थान रामेश्वर छिंदवाड़ा यहां पर आपको भगवान भोलेनाथ के दर्शन होंगे जिनकी मूर्ति की हाइट करीब 81 फीट की है यह भोलेनाथ आपको दूर से ही नजर आ जाएंगे यहां पर अक्सर बहुत सारे सैलानी घूमने भी आते हैं और भगवान के दर्शन भी करने आते हैं शिवरात्रि जैसे मकर पर आपको यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ दिखाई देगी. छिंदवाड़ा के रामेश्वर धाम जाने के लिए आपको छिंदवाड़ा से सिवनी मार्ग जबलपुर मार्ग की ओर जाना होगा या फिर आप छिंदवाड़ा से डायरेक्ट जबलपुर बस में बैठकर के यहां पहुंच सकते हैं छिंदवाड़ा से इसकी दूरी बहुत कम है आप यहां पर बाइक से भी जा सकते हैं
16. Machagora dam
Place Machagora (chourai road) Distance : 34 km Location : chhindwara
About : छिंदवाड़ा का मजा गोरा डैम एक अलग ही देखने लायक डेमो में से है यहां पर आपको विशालकाय डैम देखने को मिलेगा
Conclusion :
Yaha pe humne apko chhindwara me ghumne ki jagaho ke bare me jankari di hai jisse apko ye pata chalega ki chhindwara me bhut sari aisi location he jaha pe ghumne ke liye ja sakte hai.
Post a Comment