Mathura me ghumne ki jagah in hindi
Mathura me ghumne ki jagah
Mathura me ghumne ki jagah ki baat karen to मथुरा वृन्दावन बरसाना भगवन कृष्णा और राधा के लिए जाना जाता हे ये वो ही जगह हे जहा पे श्री कृष्णा ने जन्म लिया और अपने मां कंस का वद भी किया। आज भी भगवान का वो जन्म स्थल जहा भगवन ने जन्म लिया वो मौजूद हे | भगवन कृष्णा का जन्म कंस के कारागृह में हुआ था और वही से भगवन की लीला भी चालू हो गई थी | आज भी वो यमुना नदी मौजूद हे जिसमे वासुदेव ने अपने प्यारे लादले कृष्णा को एक टुकनी में रख के यमुना नदी को पार किया था | श्री कृष्णा की माँ का नाम था देवकी और उनके बाबा का नाम था वासुदेव | बाद में यसोदा मैया और बाबा नन्द ने कृष्णा को पला और बड़ा किया | ये कहानी अपने में ही कितनी विचित्रहे उतना ही मथुरा वृन्दावन की नगरी भी | इसिलए अगर आप वृन्दावन मथुरा घूमने आये हे तो आपको भगवन की उन सभी जगहों के बारे में पता होना चाइये तभी आप भगवन कृष्णा की इस नगरी को घूम पाओगे | आज हम आपको बताएंगे मथुरा वृंदावन में घूमने लायक ऐसी कुछ खास जगह के बारे में जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए मथुरा वृंदावन भगवान श्री कृष्ण की नगरी है जहां पर आपको ऐसे बहुत सारे स्थल मिलेंगे जहां पर आप जरूर घूमेग मथुरा वृंदावन में कुछ ऐसे खास मंदिर है जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी है
मथुरा में घूमने की जगह | Mathura me ghumne ki jagah
1. भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल कारागृह
Mathura me ghumne ki jagah ki baat karen to अगर आप मथुरा ghumne ja रहे हैं तो मथुरा में सबसे खास जगह जो है वह है भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल यानी कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल जहां भगवान कर गांव में पैदा हुए थे यह जगह इतनी खास है इसलिए आपको यहां पर बहुत अधिक मात्रा में हाई सिक्योरिटी देखने को मिलेगी आप जब कृष्ण जन्म स्थल में जाएंगे तो आपके यहां पर अंदर जाने के लिए एक बड़ा सा दरवाजा दिखेगा जिसमें आपको दो सिपाही खड़े लिखेंगे और यह दोनों सिपाही एक पुतले हैं और अब आपको जब इस गेट के अंदर जाना होगा तो आपको अपना मोबाइल पर सब कुछ आपको लोकल रूम में जमा करवाना होगा कैमरा मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक चीज जितनी भी है वह सब आपको बाहर काउंटर में जमा करना होगा लेडिस काउंटर अलग मिलेगा और जेंट्स काउंटर अलग दोनों काउंटर में आप अपना सामान जमा करवा सकते हो सामान जमा करवाने पर आपको वहां से टोकन नंबर दिया जाएगा उसका नंबर को लेकर के आप इस गेट के अंदर जा सकते हो मथुरा जन्म स्थल के अंदर घुसने पर आपको कहीं पर भी कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन जब आप मथुरा जन्म स्थल के गेट के अंदर जाते हैं तो आपको धीरे-धीरे भगवान की श्री कृष्ण के बने हुए चलचित्र वाली गुफा देखने को मिलती है जहां पर वह आपको ₹10 टिकट लेकर के आपको गुफा के अंदर जाने देते हैं टिकट कटवाकर आपकोफा के अंदर जाकर के भगवान श्री कृष्ण की बहुत सारी चलचित्र वाली झांकियां देख सकते हैं गुफा से बाहर निकाल कर आपके सामने ही भगवान श्री कृष्ण का भव्य रूप वाला मंदिर देखने को मिलेगा मंदिर की सीढ़िया में चढ़कर आप भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर सकते हैं उसके बाद नीचे उतरने के बाद आपको दूरी पर एक बड़ा सा बोर्ड दिखाई देगा जहां पर आपको लिखा दिखेगा भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल कार का और वहां पर आपको एक बाण बना होगा उसे ऐरो की तरफ आपको जाना होगा और वहां पर आपको भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थल के दर्शन होंगे मतलब जब कृष्ण जी की माता देव की जेल के अंदर बंद थी और तभी उन्होंने उसे जेल में भगवान श्री कृष्ण को जन्म दिया था यह वही कारागार आपके यहां पर देखने को मिलेगा और यही वह सबसे में स्थल है मथुरा का जहां पर आपको भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थल के दर्शन होंगे
2. कंस मामा का किला
Mathura me ghumne ki jagah में से एक जगह कंस का किला भी है झापा को जरूर घूमने जाना चाहिए कल किला में आपको कल का किला देखने को मिलेगा जो आज भी मौजूद है लेकिन थोड़ा सा जर्जर हो गया है दिखना आज भी कल सके ला दे सकते हैं जहां पर कल सुबह आकर तथा कंस वही है जो श्री कृष्ण को बचपन नहीं मार देना चाहता था लेकिन जब भगवान ने मिला चली तो कल सभी उनकी लीला में धोखा खा गया और वह भगवान श्रीकृष्ण को का कुछ नहीं कर पाया
3. द्वारकाधीश का मंदिर
द्वारकाधीश मंदिर एक बहुत ही भव्य मंदिर में से एक है यह मंदिर आपको बहुत ही आकर्षित करेगा यह मथुरा में है आप यहां पर यमुना नदी में नाव में बैठकर के आप हो सकते हैं या फिर मथुरा में आप ऑटो करके डायरेक्ट मथुरा से डायरेक्ट द्वारिका चीज पहुंच सकते हैं भगवान श्री कृष्ण द्वारकाधीश को समर्पित दिया मंदिर देखने में बहुत ही भाव और सुंदर लगता है खास का इसकी डिजाइन और आर्किटेक्ट आपको कहीं ना कहीं से मनमोहित कर देगी, द्वारकाधीश मंदिर में आपको प्रसाद लेने के लिए आपको एक अलग से पर्ची खटवानी होगी यह वह प्रसाद होता है जो भगवान को चढ़ाया जाता है to Mathura me ghumne ki jagah me aap dwarika dhesh mandir ko bhi jarur shamil karen
4. कुसुम सरोवर
वृंदावन में घूमने लायक जगह | Vrindavan me ghumne ki jagah
Mathura me ghumne ki jagah me aap vrindavan bhi ja sakte hai.हम मथुरा घूम रहे थे वैसे ही हमें वृंदावन में भी बहुत सारी ऐसी जगह मिलती है जहां पर आपको घूमने में और भी मजा आएगा और खासकर वृंदावन एक ऐसी जगह है जहां पर आपको भगवान की रासलीलाएं देखने को मिलेगी और भगवान के बहुत सारे से मंदिरों के दर्शन होंगे जो आपकी आंखों को भर जाएंगे और आपका मन वृंदावन से लग जाएगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं कुछ ऐसे खास मंदिर वृंदावन के बारे में जहां पर आपको घूमने जरूर जाना चाहिए Niche apko kuch aisi khas location ke bare me bataya he jo mathura ke vrindavan me hai.
Vrindavan me ghumne ki jagah :
1. पागल बाबा मंदिर
वृंदावन का सबसे खास मंदिर है पागल बाबा मंदिर यह मथुरा और वृंदावन के बीचों बीच में पड़ता है आप अगर मथुरा में है तो आप यहां पर पहुंच सकते हैं और अगर वृंदावन में तो भी आप यहां पर पहुंच सकते हैं और क्योंकि यह मंदिर वृंदावन और मथुरा के बीच में तो आपको कहीं से भी आपके यहां पर आप आ सकते हैं इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसे एक पागल बाबा ने बनवाया था इसलिए इस पागल बाबा मंदिर कहते हैं और जो पागल बाबा था वह एक जज था और इस मंदिर का निर्माण और उसकी खूबसूरती आप देखोगे तो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा देख करके इस मंदिर के अंदर जब आप आते हो तो आपकी बहुत बड़ा कुंड दिखाई देगा और जैसे जैसा मंदिर के अंदर जाओगे तो भगवान श्री कृष्ण के दर्शन होंगे फिर अगर आप मंदिर के बाहर आते हो तो आपको पागल बाबा की समाधि के दर्शन होंगे और उनकी समाधि के बाजू में एक समाधि और है जो उनके शिष्य की समाधि है जिसके आप दर्शन कर सकते हैं पागल बाबा मंदिर बहुत ही खूबसूरत मंदिरों में से एक है अगर आप मथुरा वृंदावन घूम रहे हैं तो यहां पर एक बार जरूर जाए पागल बाबा मंदिर में एक खास चीज और है वहां पर एक चलचित्र ग्रह है जहां पर आप ₹10 टिकट करवा कर भगवान श्री कृष्ण के उन सभी रूपों के दर्शन कर सकते हो जो आपको देखने को मिलेंगे वहां पर जाने के लिए आपको ₹10 टिकट लगेगी और अंदर जाने के बाद आपको भगवान श्री कृष्ण के अलग-अलग अनेकों रूप देखने को मिलेंगे और जो चलचित्र जैसे होंगे नीचे हमने वीडियो दिया है आप पागल बाबा मंदिर को देखकर के दर्शन भी कर सकते हैं
2. Nidhivan
निधिवन वृंदावन का एक ऐसा मंदिरों में से है जो बहुत ही रहस्यमय मंदिर है और रहस्यमई इसलिए भी क्योंकि यहां पर कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो आपको यकीनंदन कहीं ना कहीं सच में डाल सकती हैं निधिवन वह जगह है जहां पर भगवान श्री कृष्णा गोपियों के साथ रासलीला करते थे और यहां पर वह अक्सर रात में आयते थे लेकिन आज भी कहते हैं कि भगवान श्री कृष्णा यहां पर रासलीला करने रात में आते हैं इसलिए निधिवन को ठीक रात में 8:30 बजे के बाद आरती करने के बाद बंद कर दिया जाता है और फिर वहां पर कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता खुद संस्था के लोग भी वहां पर प्रवेश नहीं कर सकते क्योंकि अगर कोई धोखे से भी निधिवन में चला जाए तो ऐसे में वह वहां पर भगवान श्री कृष्ण की रासलीला देखकर के पल भी हो सकता है और या फिर किसी की मौत भी हो सकती है इसीलिए निधिवन को सुबह खोलने के बाद रात में आरती के बाद बंद कर दिया जाता है और रात में निधिवन के उन घने जंगलों में कोई नहीं जाता सुबह अगर आप देखोगे तो वहां पर आपको तुलसी के बड़े-बड़े पेड़ नजर आएंगे यह जो पेड़ है इन सभी की टहनी या ipad है आपको एक वीरानियां श्रीनगर नहीं आएगी और यह इतनी मोटी है कि आपको देखने में कहीं निकल अच्छा लगेगा और कहां गाता कि यही तुलसी के बड़े-बड़े पेड़ रात में गोपियां कृष्ण बन जाते हैं जो रासलीला करते हैं
3. रंगजी नाथ मंदिर मंदिर
रंजनाथ मंदिर वृंदावन में स्थित है और यहां तक पहुंचाने के लिए आप वृंदावन में रंग की नाथ चौराहा पहुंच सकते हैं वहां से मंदिर आपको कुछ दूरी पर है इस मंदिर की सबसे खास विशेषता यह है कि यह साउथ स्टाइल में बना हुआ मंदिर है और यह देखने में काफी पुराना मंदिर लगता है कहा जाता है किसकी जो नव है 1851 में कि गई थी इस मंदिर में भगवान श्री विष्णु को समर्पित यह मंदिर है अंदर जाने पर आपको तीन ऐसी जगह और मिलेगी जहां पर आप टिकट कड़वा कर रोमांचक घर का मजा ले सकते हैं जिसमें से सबसे पहले है लीला घर दूसरा ऐसी स्माइल और तीसरा है वहां ग्रह इन तीनों में जाने की अलग-अलग टिकट लगती है आप यहां पर जाकर के टिकट कटवा करके यहां पर दर्शन भी कर सकते हैं साथ में मंदिर के अंदर जाने की और दर्शन करने की कोई टिकट नहीं लगती है मंदिर का खुलने का समय सुबह 8:30 बजे से 12:00 के आसपास तक का है और सुबह के बाद 12:30 के बाद यह बंद हो जाता है उसके बाद शाम को 4:00 बजे से 5:00 के आसपास ही मंदिर फिर खुलता है जो 7:30 बजे 8:00 बजे तक खुला रहता है
4. प्रेम मंदिर
वृंदावन में कैसा मंदिर भी है जिसका नाम प्रेम मंदिर है और यह प्रेम मंदिर ऐसा मंदिर है जिसे देखने के लिए रोज रात में लोग जाते हैं यह मंदिर आपको रात में बहुत ज्यादा भरा हुआ दिखाई देगा और बहुत अधिक मात्रा में लोगों की भीड़ आपके यहां दिखाई देगी और खासकर रविवार शनिवार के समय आपको यह मंदिर और जब भी ज्यादा भरा हुआ दिखाई देगा रात में ही इस मंदिर में चेहरे पर ज्यादा क्यों होती है उसे सबसे बड़ा कारण यह किस मंदिर में कुछ इस तरीके की लाइटिंग की गई है कि जिस मंदिर का कलर जो है वह बार-बार बदलता रहता है और यह देखने में बहुत ही ज्यादा अद्भुत और आश्चर्यचकित लगता है और साथ में मंदिर के आसपास भगवान की कई सारी चलचित्र झांकियां बनाई गई है जिन्हें देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा तो अगर आप प्रेम मंदिर नहीं गए तो वृंदावन में प्रेम मंदिर जरूर जाएं प्रेम मंदिर घूमने के बाद आपको काफी मजा आने वाला है लेकिन प्रेम मंदिर घूमने का सही समय और सही टाइम जो है वह आपको शाम को ही मिलेगा मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए आप 2006 से 7:00 के बीच में पहुंच जाए 7:00 के आसपास मंदिर में लाइटिंग चालू कर दी जाती है यह मंदिर भी राधा श्री कृष्ण को समर्पित मंदिर है
5. वैष्णो देवी धाम
दोस्तों वृंदावन में एक ऐसी जगह भी है जो अभी 2010 के करीब बनाई गई है जहां पर आपको मां वैष्णो जी के दर्शन होंगे जो खूब वैष्णो धाम की तरह बनाई गई है लेकिन यहां पर कुछ-कुछ चीज आपको अलग से देखने को मिलेगी जिसे यहां पर विशालकाय दुर्गा माता की मूर्ति देखने को मिलेगी जो करीब 81 फीट करीब बड़ी है जो आपको दूर से ही नजर आ जाएगी अगर आप प्रेम मंदिर गए हैं तो प्रेम मंदिर से यह बहुत ही करीब है प्रेम मंदिर से आप यहां पहुंच सकते हैं या आपको बहुत पास पड़ेगा वहां से यहां पर आपको एक विशालकाय दुर्गा माता की मूर्ति देखने को मिलेगी और जैसे-जैसे आप अंदर जाएंगे तो आपको सबसे पहले काउंटर दिखाई देगा जहां पर आपको अपना बैग रखना होगा जिसके लिए आपको ₹10 टिकट करवाई होगी अंदर जाने के लिए आपको कोई भी एंट्री फीस नहीं लगेगी | अंदर जैसे आप जाओगे तो आपको मां दुर्गा की 81 फीट की
6.बांके बिहारी
बांके बिहारी मंदिर भी काफी पुराना मंदिरों में से एक है यहां पर आपको भगवान श्री कृष्ण की बहुत ही प्यारी सी मूर्ति देखने को मिलेगी लेकिन यहां पर सबसे खास बात यह है कि यहां पर जब भी आप भगवान के दर्शन करने जाएंगे तो यहां पर भगवान को परदे से ढक दिया जाता है और वह इसलिए किया जाता है कि यहां का लोगों का मानना है कि एक बार अगर किसी भक्त ने श्री कृष्ण भगवान की आंखों में देख लिया तो भगवान उसकी भक्ति के इतने दीवाने हो जाते हैं कि भगवान बांके बिहारी मंदिर छोड़कर उसके साथ चल देते हैं और ऐसा हादसा एक बार हो चुका है इसीलिए भगवान को एक झलक देखने के बाद तुरंत पर्दा लगा दिया जाता है जिसके कारण जो भी भगवान को देखा है वह एक तक भगवान को देख नहीं पता है और ऐसा करने से भगवान भी भक्त के पीछे नहीं जाते हैं तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें बताइएगा बांके बिहारी मंदिर वृंदावन से करीब 10 से 12 किलोमीटर के आसपास है यहां पहुंचने के लिए आप ऑटो कर सकते हैं या फिर आप खुद की गाड़ी से भी पहुंच सकते हैं बांके बिहारी मंदिर पहुंचने पर आपको एक बड़ा सा गेट दिखाई देगा जहां से आपको पैदल ही अंदर तक जाना होगा अंदर जाने के बाद आपको काफी भीड़ दिखाई देगी देखने को मिलेगी और अंदर आपको दो से तीन गेट से मिलेंगे जहां पर एंट्री होती है आप जिस भी गेट से अंदर जाएंगे आप बांके बिहारी के अंदर ही पहुंच जाएंग बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद आप आगे राधाबल्लभभाई मंदिर मैं दर्शन कर सकते हैं
8. इस्कॉन टेंपल
दोस्तों वृंदावन में कैसा मंदिर भी है जो अपने आप में ही एक अद्भुत मंदिर है और यह इसलिए भी फेमस है क्योंकि इस अंग्रेजों का मंदिर भी कहा जाता है, और इसे इस्कॉन टेंपल भी कहते हैं यहां पर आपको अक्सर अंग्रेज दिखाई देंगे और साथ में यहां के अंग्रेज आपको हमेशा नाश्ते गाते हुए दिखाई देंगे और उनके नाच गाने मैं आपको सिर्फ और सिर्फ श्री राधे श्री राधे ही सुने आएगा अगर आप एक बार उनका गाना सुन लेंगे तो आप भी इनके साथ उनकी भक्ति में डूब जाएंगे और यहां पर आपको हर कोई नाश्ता कुत्ता दिखाई देगा अगर आप वृंदावन गए हैं और या जाने वाले तो एक बार इस्कॉन टेंपल जरूर जाए यह प्रेम मंदिर और बांके बिहारी मंदिर के करीब में है
Barsana me ghumne ki jagah :
1. बरसाना में घूमने की दो खास जगह
बरसाना वैसे इसलिए भी मशहूर है क्योंकि यहां पर राधा जी का जन्म हुआ था और बरसाना में राधा का मंदिर है इसलिए लोग दूर-दूर से यह मंदिर देखने आते हैं अगर आप बरसाना पहुंच गए तो आप कीर्ति मंदिर जरूर जाए कीर्ति मंदिर राधा रानी की मां के नाम पर रखा गया मंदिर है और यह एक लोटा ऐसा मंदिर है जो उनकी मां के नाम पर बनाया गया है जिसे कीर्ति मंदिर कहते हैं और यह इतना खूबसूरत मंदिर है कि एक बार अगर आप बाहर से देखोगे तो आप इसे देखने के बाद इसके दीवाने हो जाओगे और अंदर जाने के बाद आपके मन कीर्ति की गोद में राधा रानी बाल रूप में आपको बैठी हुई दिखाई देगी और यह मंदिर के आसपास आपको काफी सारी कृष्ण और राधा की चलचित्र झांकियां भी देखने को मिलेगी
2. लाडली राधा रानी
दोस्तों लाडली राधा रानी का यह महल जरूर देखने जाए यह भी बहुत बड़ा और विशाल महल है जहां पर आपको राधा रानी के दर्शन होंगे और राधा कृष्ण के भी दर्शन होंगे यहां पर आपको कुछ ऊंचाइयों पर चढ़ाना होग सीढ़ियां भी दी गई है जहां पर आपको चढ़ के ऊपर मंदिर की तरफ जाना होगा जहां पर आपको बहुत बड़ा किला टाइप का भी दिखाई देगा
3. Kirti Mandir Barsana
Kirti mandir barsana me he. kaha jata he ki is mandir ko radha rani ke maa ke naam pe rakha gaya he. Radha rani ki maa ka naam kirti tha. Aur ye bhi kaha jata he ki kirti mandir ek lota aisa mandir he jo radha rani ki maa ko samarpit hai.Conclusion :
Yaha pe humne apko Mathura me ghumne ki jagah ke bare me vrindavan me ghumne ki jagah ke bare me barsana me ghumne ki jagah ke bare me, Aap hamare di gai jankari ke hisab se in sabhi jagah pe ghumne jarur jaye apko yaha pe ek param shanti ka anubhv hoga.
Post a Comment